Rajasthan Mahngai Rahat Camp 2023

Rajasthan Mahngai Rahat Camp 2023 👇👇👇

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 में कर लो रजिस्ट्रेशन वरना नहीं मिलेगा फ्री बिजली, सस्ता सिलेंडर और बढ़ी हुई पेंशन का लाभ

Rajasthan Mahngai Rahat Camp 2023 राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 में कर लो रजिस्ट्रेशन वरना नहीं मिलेगा फ्री बिजली, सस्ता सिलेंडर और बढ़ी हुई पेंशन का लाभ – आप सभी को जानकारी में होगा कि राजस्थान सरकार ने इस बार बजट में विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है तथा जनता के लिए आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार की जनहितकारी घोषणा भी की थी उन सभी के क्रियान्वयन के लिए राजस्थान सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 की घोषणा की है उस कैंप में जाकर आप सभी को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा यदि आप उस कैंप में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं तो आप फ्री बिजली, सस्ता सिलेंडर और बढ़ी हुई पेंशन का और अन्य विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे इसलिए अंत तक इस पोस्ट में बने रहे हम आपको राजस्थान राहत कैंप 2023 से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवा रहे हैं।

Rajasthan Mahngai Rahat Camp 2023 क्या है ?

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 की शुरुआत 2023 में अशोक गहलोत द्वारा की गई है । इस कैंप की शुरुआत इसलिए की गई है ताकि सभी लोग विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकें तथा उसे योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हो सकें । राजस्थान सरकार ने इस बार के बजट में बजट , बचत , राहत के बैच पर घोषित किया गया था । इस बजट में हुई विभिन्न प्रकार की 10 जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए आपको इस राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है यदि आप इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं तो आप इन विभिन्न प्रकार की योजनाओं से लाभ नहीं उठा पाएंगे । मंहगाई राहत कैंप राजस्थान की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं शहरी स्तर पर 24 अप्रैल से 30 जून तक लगेंगे । राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 से रिलेटेड संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जा रही है ।

Mehangai Rahat Camp Rajasthan in Hindi 2023

मंहगाई राहत कैंप राजस्थान की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं शहरी स्तर पर 24 अप्रैल से 30 जून तक लगेंगे । इस कैंप में 10 जन कल्याणकारी योजनाओं के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे । जिसमे – मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना ,मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना ,किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली,अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना,मनरेगा में 125 दिवस का रोजगार, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,कामधेनु पशु बीमा योजना,चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना शामिल है ।


क्रमांकसरकारी योजना का नामMRC में होने वाले कार्य
01मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजनारजिस्ट्रेशन के साथ मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण
02मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ता के लिए 100 यूनिट)रजिस्ट्रेशन के साथ मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण
03अन्नपूर्णा फ्री फूड पैकेट योजनारजिस्ट्रेशन के साथ फूड पैकेट का वितरण
04इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजनारजिस्ट्रेशन के साथ जॉब कार्ड का वितरण
05महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (25 दिन अतिरिक्त)रजिस्ट्रेशन के साथ जॉब कार्ड का वितरण
06SSP- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (मिनिमम 1000 रुपए प्रति माह)रजिस्ट्रेशन के साथ रिवाइज्ड पीपीओ ऑर्डर का वितरण
07कामधेनु पशु बीमा योजना (प्रति पशु 40 हजार का बीमा),रजिस्ट्रेशन के साथ बीमा पॉलिसी कीट का वितरण
08चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (25 लाख रुपए)रजिस्ट्रेशन के साथ नवीन पॉलिसी कीट का वितरण
09चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (10 लाख रुपए)रजिस्ट्रेशन के साथ नवीन पॉलिसी कीट का वितरण,
10मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ता के लिए 2000 यूनिट)रजिस्ट्रेशन के साथ मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत गैस सिलेंडर 500 रुपए में पाएं


  • बैंक पास बुक
  • गैस ऐजेंसी की कॉपी
  • मनरेगा जॉब कार्ड

Rajasthan Mehangai Rahat Camp Helpline Number

यदि आपको राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 रिलेटेड किसी भी और असहायता या किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो आप राजस्थान हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉन्टैक्ट करके अपनी समस्या बता सकते हैं।

Rajasthan Mahngai Rahat Camp 2023 Registration

यदि आप भी राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी क्षेत्र जहां पर इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है वहां पर जाना होगा वहां पर आपको आवश्यक दस्तावेज लेकर जाना होगा तथा आप जिस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना खाते हैं उसके लिए आवेदन करना होगा यदि वह आप उसके लिए पात्र है तो आप उसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे ।



MRC Rajasthan का आयोजन कहां किया जाएगा ?

राजस्थान महंगाई राहत कैंप 2023 का आयोजन आपके सरकारी दफ्तर जैसे स्कूल, हॉस्पिटल , ग्राम पंचायत, नगरपालिका , पंचायत समिति, जिला कलेक्टर  ऑफिस एवं अन्य सार्वजानक  स्थानों पर किया जाएगा।

Rajasthan Mehangai Rahat Camp 2023 Importants Links



Rajasthan Mehangai Rahat Camp 2023 Start Date 24 April 2023
Rajasthan Mehangai Rahat Camp 2023 Close Date30 June 2023
Official Notification Click Here 


महंगाही राहत  कैंप की लाइव जानकारी तथा जनाधर् कार्ड downlad कर् सकते है एवं योजना  की विस्तृत जानकारी ओर विडिओ  देखने के लिए निचे दिये गये लिंक  पर क्लिक करें 👇👇👇

Rajasthan Mehangai Rahat Camp 2023 का आयोजन कब किया जाएगा?

Rajasthan Mehangai Rahat Camp 2023 का आयोजन 24 अप्रैल से 30 जून तक किया जाएगा ।

Rajasthan Mehangai Rahat Camp 2023 का आयोजन किन योजनाओं के लिए किया जा रहा है ?

Rajasthan Mehangai Rahat Camp 2023 में 10 जन कल्याणकारी योजनाओं के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे । जिसमे - मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना ,मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना ,किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली,अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना,मनरेगा में 125 दिवस का रोजगार, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,कामधेनु पशु बीमा योजना,चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना शामिल है ।


Fast information

Its provide all official information which is require your inter life. Its safe to track authorised sites

Post a Comment

Previous Post Next Post