Rajasthan New District Announce 2023

 Rajasthan New District Announce 2023


*नवगठित जिलों में शिक्षा विभाग के कार्यालय स्थापित करने की कवायद शुरू*

नवगठित जिलों में शिक्षा विभाग के कार्यालय स्थापित करने की कवायद शुरू। प्रत्येक जिले में एक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी(उप निदेशक स्तर) एक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक , एक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक  के कार्यालय एवं पद स्वीकृत होने हैं

नव गठित जिलों के लिए परिवहन विभाग ने भी  नियुक्त किए OSD

अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डींग, डीडवाना - कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, केकड़ी, कोटपूतली, बहरोड़, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा में नियुक्त किए OSD यह सभी OSD नए कार्यालय भवन, इलाका निर्धारण, पद सृजन के लिए करेंगे काम, अपर परिवहन आयुक्त भंवरलाल को बनाया गया बनाया गया नोडल अधिकारी

*नए ज़िलों को लेकर सरकार की सक्रियता तेज,*
🟩🟩🟩🟩🟩🟩

अब हर विभाग नये ज़िले में नियुक्त करेगा OSD,

🔹 मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश, जल्द से जल्द नये ज़िले में नियुक्त करना होगा OSD इसके साथ ही सभी विभागों को नियुक्त करना होगा स्टेट लेवल नोडल अधिकारी, हालांकि अधिकतर विभागों के अधिकारी इन निर्देशों से हैरान

🔹, बिना सीमा निर्धारण के नए ज़िलों में क्या काम करेंगे इतने सारे OSD ?





Rajasthan New Map 2023 राजस्थान में कुल 50 जिले हुए , नया मैप यहां से देखे👇👇👇

Rajasthan New Map 2023 राजस्थान में कुल 50 जिले हुए , नया मैप यहां से देखे – आप सभी को जानकारी होगी कि राजस्थान में कुल 50 जिले हो चुके हैं क्योंकि राजस्थान सरकार द्वारा प्रशासनिक दृष्टि से सुविधा हेतु 19 जिले बढ़ाए गए हैं । हमने पहले 33 जिले थे उसके बाद में सरकार द्वारा 19 जिले बढ़ाए गए , लेकिन उसमें जोधपुर और जयपुर के दो टुकड़े किए गए हैं जिसके कारण राजस्थान में कुल 50 जिले हुए हैं।  राजस्थान में कुल 50 जिले बनने के बाद में राजस्थान का मैप कैसा होगा यह सभी लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा तो उसका उत्तर देने के लिए आज के इस पोस्ट में हम राजस्थान का नया मैप उपलब्ध करवा रहे हैं जिसे आप भी नीचे दिए हुए पोस्ट के माध्यम से देख सकते हैं।

Rajasthan New Map 2023 Kaisa Hai

Rajasthan New Naksha 2023 , Rajasthan New Map Kaisa Hai , Rajasthan New Map 2023 Kaise Dekhe , Rajasthan New Naksha Kaisa Hoga , Rajasthan New Map 2023 Kab Jari Hoga राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को 19 नए जिलों की घोषणा की थी उसके बाद में सभी लोगों के मन में एक सवाल उठ रहा था कि राजस्थान का नया मैप कैसा होगा ? तो उनके लिए हमने नया राजस्थान का मैप नीचे उपलब्ध करवा दिया है जहां से जो लोग राजस्थान का नया 50 जिलों वाला नक्शा देख सकते हैं ।

नोट :- यह मानचित्र राजस्थान सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है जैसे ऑफिशियल मानचित्र जारी होगा आपको यहां पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा ।

Rajasthan New Map 2023

Rajasthan New Map 2023 Download

राजस्थान में नए जिले जारी होने के बाद में राजस्थान में कुल 35 जिलों से बढ़ाकर 50 जिले हो चुके हैं । जिसके कारण राजस्थान का नक्शा भी बदल चुका है इसके बाद में राजस्थान के सभी लोग यह जानना चाहते हैं कि राजस्थान का नया मैप कैसा होगा ? इसके लिए हमने राजस्थान के 50 जिलों के साथ नया मैप नीचे उपलब्ध करवा दिया है वहां से लोग नए मैप को देख भी सकते हैं तथा उसको डाउनलोड भी कर सकते हैं ।

Rajasthan New Map 50 District

राजस्थान में प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सुविधा के लिए तथा राजस्थान में विकास के लिए राजस्थान सरकार द्वारा नई 19 जिलों की घोषणा की गई है , नए जिलों की घोषणा होने के बाद में राजस्थान में कुल 50 जिले हुए हैं इन 50 जिलों के बनने के बाद राजस्थान का पूरा जियोग्राफी भी बदल रहा है । बहुत से अभ्यर्थी यह भी जानना चाहते हैं कि राजस्थान में 50 जिले बनने के बाद में राजस्थान का नया नक्शा यानी map कैसा होगा तो उनके लिए हमने नीचे राजस्थान न्यू मैप 2023 उपलब्ध करवा दिया है वहां से अभ्यर्थी यह जान सकते हैं कि राजस्थान का नया मैप कैसा है।  राजस्थान के नए मैप के अलावा हमने राजस्थान के नए जिलों के साथ में राजस्थान के कुल जिलों के नए नाम भी नीचे उपलब्ध करवा दिए हैं वहां से अभ्यर्थी राजस्थान के नए जिलों के नाम भी देख सकते हैं ।

Rajasthan New Map 10 Devision

राजस्थान में नए जिलों की घोषणा के साथ साथ नए संभागों की घोषणा हुई है । पहले राजस्थान में 7 संभाग थे उसके बाद में राजस्थान सरकार द्वारा जिलों की नई घोषणा के साथ – साथ राजस्थान में 3 नए संभागों की भी घोषणा हुई है इस प्रकार राजस्थान में कुल 10 संभाग होंगे । राजस्थान का नया नक्शा नीचे उपलब्ध करवा दिया है , वहां से आप जान सकते हैं कि राजस्थान का नया नक्शा कैसा होगा ।

Rajasthan New Map District List 2023

राजस्थान में नए 19 जिलों की घोषणा होने के बाद में सभी लोगों के मन में एक सवाल अवश्य उठ रहा होगा कि राजस्थान में पहले 33 जिले थे उसके बाद में 19 नए जिले बने बनाए गए इस प्रकार राजस्थान में अब कुल 52 जिले होने चाहिए थे लेकिन ऐसा क्यों नहीं हो रहा है तो उनको बता दें कि जयपुर और जोधपुर जिले पहले से ही थे इन जिलों को ही 4 नए जिलों में बांटा गया है इस तरह दो पुराने जिले खत्म भी हुए हैं। इसके कारण राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 52 ना होकर 50 होगी ।

Rajasthan Ki New Rajdhani Kya Hogi

राजस्थान में नए जिलों की घोषणा होने के बाद में सभी लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि राजस्थान में अब नई राजधानी कौनसी होगी तथा जयपुर को उत्तर एवं दक्षिण में बांटा गया है इसलिए यह सवाल मन में उठना जाहिर सी बात है। तो उन सभी को बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर ही रहेगी क्योंकि राजधानी शहर है, जिला नहीं , जिला बनाना एक प्रशासनिक व्यवस्था को सरल एवं सुगम बनाना है और कुछ नहीं । इसलिए राजस्थान की नई राजधानी के बारे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा अब हम उम्मीद करते हैं कि राजस्थान के नई राजधानी से संबंधित आपका यह डाउट समाप्त हो चुका होगा ।

Rajasthan New Map 2023 List

राजस्थान में कुल 50 जिले हैं तथा अब कुल 10 संभाग हैं । राजस्थान के कुल जिलों तथा संभागों की लिस्ट हमने नीचे उपलब्ध करवा दी है । वहां से राजस्थान के लोग राजस्थान के कुल जिलों तथा कुल संभागों के नाम जान सकते हैं ।

Rajasthan District Name

जयपुर उत्तरराजसमंद
जयपुर दक्षिणहनुमानगढ़
अनूपगढ़धौलपुर
बालोतराभरतपुर
ब्यावरसवाई माधोपुर
डीडवाना-कुचामनपाली
दूदूसिरोही
गंगापुर सिटीगंगानगर
केकड़ीझालावाड़
कोटपुतलीनागौर
खैरथलटोंक
नीम का थानाबूंदी
फलोदीबीकानेर
सलूंबरभीलवाड़ा
सांचौरजैसलमेर
शाहपुराअजमेर
जोधपुर पूर्वकरौली
जोधपुर पश्चिमझुंझुनू
डीगबाड़मेर
उदयपुरसीकर
बांसवाड़ादोसा
जालौरकोटा
प्रतापगढ़अलवर
डूंगरपुरबांरा
चित्तौड़गढ़चुरु

Rajasthan Devision Name

जयपुरबीकानेर
जोधपुरभरतपुर
उदयपुरबांसवाड़ा
अजमेरपाली
कोटासीकर

राजस्थान नया मानचित्र डाउनलोड कैसे डाउनलोड करे

Rajasthan New Mep, new map of rajasthan with new district, Rajasthan Ka Map in Hindi, Rajasthan Map with District PDF, Rajasthan Map with districts, Rajasthan Ka Map जो लोग राजस्थान का नया मानचित्र डाउनलोड करना चाहते हैं वे लोग नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से राजस्थान का नया नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं ।

Rajasthan New Map 2023 Important Links

नोट :- यह मानचित्र राजस्थान सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है जैसे ऑफिशियल मानचित्र जारी होगा आपको यहां पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा ।

Rajasthan Total District 50
Rajasthan Total Devision10
Rajasthan New Map 2023 DownloadClick Here

Rajasthan Me Kul Kitne Jile Hai ?

राजस्थान में कुल 50 जिले है।

राजस्थान में कितने संभाग है ?

राजस्थान में 10 संभाग है।

राजस्थान का नया मैप कैसे डाउनलोड करें ?

राजस्थान के नए मैप को डाउनलोड करने संबंधित संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया हुआ है।






 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, राजस्थान में 19 नए जिलों की घोषणा


Rajasthan New District Announce 2023 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, राजस्थान में 19 नए जिलों की घोषणा – राजस्थान में बहुत समय हो गया है नए जिलों की घोषणा नहीं हुई है बहुत मांग उठ रही है कि राजस्थान सरकार जल्द नए जिलों की घोषणा करें और बहुत से लोग नए जिलों की घोषणा का काफी समय से इंतजार कर रहे थे  ।  विशेषकर लोग राजस्थान बजट 2023 का इंतजार कर रहे थे तथा यह आस लगाए हुए बैठे थे कि इस बजट पेश के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री नए जिलों की घोषणा को लेकर कोई कोई अहम ऐलान करेंगे । आप सभी को बता दे की नए जिले बनाने को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ा ऐलान किया है जिसकी जानकारी आपको ऐसी पोस्ट में मिल जाएगी इसलिए इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहे । राजस्थान में 19 नए जिलों की घोषणा हो चुकी है ।

टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 

नए जिले- बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना, कुचामन, डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपूतली, खैरथल, बहरोड़, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, शाहपुरा

नए संभाग- बांसवाड़ा, पाली, सीकर



Rajasthan New District Announce 2023

Rajasthan New District Announced 2023 राजस्थान की जनता और राजस्थान के विभिन्न विधायक नए जिले तथा संभाग बनाने को लेकर काफी समय से राजस्थान सरकार से निवेदन कर रहे हैं तथा बहुत से लोग नए जिले बनाने को लेकर इंतजार भी कर रहे हैं । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में घोषणा की है हमें अलग-अलग जगह से नए जिले बनाने को लेकर प्रस्ताव मिले हैं उनका अध्ययन कर निर्णय लिया जाएगा कमेटी की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद में अध्ययन करके नए जिले बनाने को लेकर फैसला लिया जाएगा। जैसे ही नए जिले तथा संभाग बनने की कोई भी न्यूज़ हमारे सामने आती है हम यहां पर आपको सबसे पहले लेटेस्ट जानकारी दे देंगे इसलिए अभी तक हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो आज ही ज्वाइन कर ले वहां पर आपको सबसे पहले जानकारी मिलती रहती है मिलती रहेगी । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को नए जिले बनाने को लेकर घोषणा कर दी है ।

नए जिले- बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना, कुचामन, डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपूतली, खैरथल, बहरोड़, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, शाहपुरा

नए संभाग- बांसवाड़ा, पाली, सीकर


Fast information

Its provide all official information which is require your inter life. Its safe to track authorised sites

Post a Comment

Previous Post Next Post