सुनहरी कोठी टोंक

             सुनहरी कोठी टोंक



सुनहरी कोठी राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है जो टोंक से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सुनहरी कोठी दिखने में इतनी अदभुद है कि यह दूर-दूर से पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। टोंक में स्थित सुनहरी कोठी राजस्थान भारत की खूबसूरत हवेलियों में से एक है, जिसे टोंक की गोल्डन मेंशन भी कहा जाता है। अगर आप टोंक की यात्रा करने जा रहें हैं तो आपको इस भव्य स्मारक को देखने के लिए जरुर जाना चाहिए।

आपको बता दें कि बाहर से यह संरचना आम हवेलियों की तरह है लेकिन इसे अंदर बहुत ही भव्यता के साथ सजाया गया है। सुनहरी कोठी की दीवारें कांच के वर्क, फूलों की पेंटिंग्स और शानदार कलाकृतियों से सजी हुई है। इसके साथ ही दीवारों पर सोने की पोलिश भी की गई है। 



देश विदेश में कभी विख्यात रही सुनहरी कोठी अब सुनहरी नहीं रही। उसके जीर्णोद्धार के नाम पर पिछले कई वर्षों से कार्य चल रहा है। जो पूरा नहीं हो पा रहा है। इसके कारण कोठी आम लोगों की नजरों से जहां दूर हो गई है। वहीं जो कार्य रियासत के समय था वो अब नजर नहीं आ रहा है। जर्जर हालत में सुनहरी कोठी की स्थिति दिखाई देने लगी है। अब वो अपने पुराने वैभव में लौट पाएगी इसकी भी संभावनाएं कम ही लगती हैं।


टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 
वो सुनहरी कोठी जिसमें रियासत काल में सियासी गुफ्तगू के साथ ही कई चर्चाएं होती थी। वो सियासी उदासीनता के कारण अपने वैभव को बरकरार नहीं रख पाई। बहरहाल आज जो सुनहरी कोठी की स्थिति है काफी दयनीय बनी हुई है। करीब 10 साल पहले इसके विकास के लिए 78 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। लेकिन इस राशि से उसका जीर्णोद्धार नहीं किया जा सका। इस कोठी की नक्काशी जो रियासत काल में की गई थी, वो काम, कार्य एजेंसी कर नहीं पाई। जानकारों की माने तो वो कार्य अब होना भी काफी मुश्किल लगता है। अंदर इसके खूबसूरत सुनहरी पिल्लरों पर में सफेद पॉलिथीन बंधी है, ऐसा लगता है कि सुनहरी इतिहास पर प्लास्टर बंधा हुआ हो।

कभी ऐसी थी चमक



इतिहास : वर्ष 1824 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य, तब 10 लाख रुपए की लागत आई थी
कोठी का निर्माण कार्य 1824 में शुरू हुआ तथा चौथे नवाब इब्राहिम अली खां के समय इसका कार्य पूरा हुआ। ये कोठी उस समय बनी जब सोना 15 रुपए तोला हुआ करता था तथा मजदूरी 15 पैसे हुआ करती थी। उस समय ये 10 लाख रुपए की लागत से बनी थी। नई दिल्ली में 2014 में आयोजित 34वें व्यापार मेले में राजस्थान मंडप का प्रमुख आकर्षण का केंद्र सुनहरी कोठी की तस्वीर रही। हालांकि कोठी के बाहरी हिस्से में विकास कार्य प्रगति पर है। लेकिन कोठी का जो विकास होना चाहिए वो नहीं हो पा रहा है। जहां कभी सोने की नक्काशी चमचमाती थी, वहां पर अब उजड़ी स्थितियां अधिक नजर आ रही है।

टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 

अगर आप सुनहरी कोठी के बारे में अन्य जानकारी तो इस लेख को जरुर पढ़ें जिसमे हम आपको सुनहरी कोठी के इतिहास और यहां जाने के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं –

1. सुनहरी कोठी का इतिहास –

सुनहरी कोठी का इतिहास
सुनहरी कोठी राजस्थान के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। इस कोठी का निर्माण टोंक के नवाब अमीर खां ने 1824 में शुरू करवाया था। इस खूबसूरत कोठी को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। टोंक पर पहले पठानों का शासन था, जिसकी वजह से सुंदर कोठी एक सुंदर और आकर्षक वास्तुकला का प्रदर्शन करती है।

2. सुनहरी कोठी टोंक का निर्माण किसने करवाया – 



सुनहरी कोठी राजस्थान के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। इस कोठी का निर्माण टोंक के नवाब अमीर खां ने 1824 में शुरू करवाया था। इस खूबसूरत कोठी को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। टोंक पर पहले पठानों का शासन था, जिसकी वजह से सुंदर कोठी एक सुंदर और आकर्षक वास्तुकला का प्रदर्शन करती है। 

3. सुनहरी कोठी टोंक के आसपास में घूमने लायक पर्यटन और आकर्षण स्थल –

अगर आप राजस्थान के टोंक शहर या सुनहरी कोठी की यात्रा करने जा रहें हैं तो हम आपको यहां आपको टोंक के कुछ पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहें हैं जहां आपको अपनी टोंक यात्रा के दौरान जरुर जाना चाहिए।



देश-विदेश में अपनी पहचान रखने वाली सुनहरी काेठी फिर अपने पुराने वैभव में लौट सकेंगी। इसी उम्मीद के साथ पर्यटन विभाग यहां की सुनहरी नक्काशी को निखारने के लिए 1 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसके बाद एशिया की महत्वपूर्ण कोठियों में शुमार होने वाली ये सुनहरी कोठी फिर अपनी चमक के साथ नजर आने लगेगी। कभी इसको देखने विदेशों से भी पर्यटक आते थे। लेकिन पिछले करीब 15 साल से ये जीर्णोद्धार एवं कार्य अधूरा पड़े होने के कारण बंद पड़ी है। यहां तैनात एक सहायक कर्मचारी के अतिरिक्त यहां अक्सर कोई नजर नहीं आता है।

कोठी का निर्माण 1824 में नवाब अमीर खां के समय शुरू हुआ था, नवाब इब्राहिम अली खां के कार्यकाल तक इसमें कुछ ना कुछ कार्य होता रहा। जब सोना 15 रुपए का 10 ग्राम और नक्काशी करने की मजदूरी 15 पैसे थी उस समय 10 लाख रुपए की लागत से राजस्थान के टोंक जिले में वर्ल्ड फेमस सुनहरी कोठी बनी थी। जिसे देखने देश ही नहीं विदेशी तक से पर्यटक आया करते थे। नई दिल्ली में 2014 में आयोजित 34 वें व्यापार मेले में राजस्थान मंडप का प्रमुख आकर्षण का केंद्र सुनहरी कोठी की तस्वीर रही थी। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह ने बताया कि सुनहरी कोठी के अंदर वाले भाग की नक्काशी को उभारने के लिए विभाग द्वारा 1 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उसके बाद ये कोठी अपने वैभव में लौट सकेंगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कोठी के महत्वपूर्ण कक्ष जो ऊपर है, जिसमें गोल्ड एवं आकर्षक नक्काशी नजर आती है। वो कोठी का प्लास्टर गिरने एवं सोने एवं कांच आदि का ऐतिहासिक कार्य झड़ने के कारण उजड़ी नजर आ रही है। कई जगह दरारें भी हो गई है।



कुछ साल पहले यहां 78 लाख रुपए के कार्य करवाए गए, जो भी अब धूमिल ही नजर आ रहे हैं। यहां पर बैठने एवं सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगे हैं। लेकिन पर्यटकों के लिए इसे खोला नहीं जाता है। ये बंद होने से कई लोग मायूस लौटते हैं। लेकिन अगले साल तक यदि सब कुछ ठीक रहा तथा इसका कार्य शीघ्र शुरू होने ये अगले कुछ सालों में फिर देखने लायक स्थिति में आ जाएगी। उल्लेखनीय है कि 7 मार्च 1996 में सुनहरी कोठी को प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक स्मारक घोषित किया था।

टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 

टोंक के मुख्य पर्यटन स्थल निम्न है- क्लिक कर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें

Get more service👇

Fast information

Its provide all official information which is require your inter life. Its safe to track authorised sites

Post a Comment

Previous Post Next Post